होम / CM Nayab Saini: ‘उन्होंने यूपी में जंगलराज…’, CM सैनी ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफों में लगाए चार चांद

CM Nayab Saini: ‘उन्होंने यूपी में जंगलराज…’, CM सैनी ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफों में लगाए चार चांद

• LAST UPDATED : October 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini: हरियाणा में CM सैनी की सरकार बनने के बाद हरियाणा का विकास होता हुआ नजर आ रहा है। वहीं हरियाणा की तुलना अब UP से की जा रही है। दअरसल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पेहवा में संत सम्मेलन में भाग लिया। दरअसल यह सम्मेलन कुरुक्षेत्र के पेहवा में डेरा सिद्ध बाबा गरीब नाथ मठ सरस्वती तीर्थ द्वारा आयोजित किया गया था। सम्मेलन में भरी सभा के सामने CM नायब सैनी ने कहा कि ‘राज्य सरकार हरियाणा की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा उन्होंने CM योगी के लिए भी कुछ शब्द कहे।

  • राम मंदिर को लेकर भी कही बड़ी बात
  • यूपी में नहीं रहा अब जंगलराज-सीएम सैनी

Haryana Police: हरियाणा पुलिसकर्मियों के लिए नया आदेश, अब अलग-अलग वर्दी में नजर आएंगे पुलिस अधिकारी

राम मंदिर को लेकर भी कही बड़ी बात

इस सम्मलेन के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने राज्य की सांस्कृतिक विरासत पर गर्व व्यक्त करते हुए और PM मोदी के लिए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। आपको बता दें, हरियाणा में संत-महापुरुष विचार सम्मान और प्रसार योजना के तहत राज्य स्तर पर संतों एवं पूज्य व्यक्तियों की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाई जाती है। नायब सिंह सैनी ने PM मोदी के साथ साथ बीजेपी को लेकर भी कई बड़े दावे किए।

Haryana Weather: हरियाणा के तापमान में आया बदलाव, जानें मौसम का ताजा अपडेट

यूपी में नहीं रहा अब जंगलराज-सीएम सैनी

जैसा की आप सभी जानते जबसे यूपी में योगी सरकार आई है तब से यूपी में अपराध और गुंडाराज का खात्मा हो गया है। जिसको लेकर अब सैनी ने कहा कि भगवान कृष्ण की पवित्र भूमि, जहां गीता की शिक्षा दी गई थी, उसे धार्मिक पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में ‘जंगलराज’ कायम था, जिसका सीएम योगी आदित्यनाथ ने खात्मा किया है। इतना ही नहीं CM सैनी ने यूपी में महिला की सुरक्षा को लेकर भी बड़ा दावा किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि,उत्तर प्रदेश विशेष रूप से महिलाओं के लिए सुरक्षित हो गया है।

Jind Crime News : पुत्रवधु की इस हरकत से आहत महिला और उसके बेटे ने किया सुसाइड