India News Haryana (इंडिया न्यूज),Parade Ground Inauguration: हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी ने हरियाणा सरकार द्वारा बनाए गए CISF परेड ग्राउंड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर यहाँ पहुँचने पर CISF जवानों ने चीफ सेक्रेटरी का स्वागत किया। उद्घाटन के बाद CISF की पुरुष और महिला जवानों ने रिफ्लेक्शन शूटिंग भी की और ब्लाइंडफोड में हथियारों को खोलने और जोड़ने का शानदार प्रदर्शन भी किया।
मौके पर संबोधित करते हुए चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी ने कहा कि आज का ये शुभ दिन है, इस भव्य आयोजन के लिए मुझे बुलाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि CISF एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, संसद भवन की भी सुरक्षा करती है। इस सचिवालय के बनने से पहले मैं भारत सरकार में रहा। सेंट्रल फोर्सेस के साथ काम करने का मौक़ा मिला मुझे। जिस तरीक़े की सुरक्षा आप कर सकते हैं वो हर कोई नहीं कर सकता। नए बच्चे भी आजकल CISF में आने के इच्छुक है। CISF का काम काफ़ी चैलेंज भरा है। आपको हर समय चौकन्ना रहना पड़ता होगा। सारी सुरक्षा आपके हाथ में होती है।
उन्होंने ये भी कहा कि मैं आपको पूरा भरोसा दिलाता हूँ कि और भी जो सुविधाएँ मैं आपको प्रदान कर सकूँगा वो करूँगा। हरियाणा सरकार आपके साथ है। हमारे जवानों के लिए जो भी जो भी सुविधाएँ देनी होगी हम देंगे। मुझे उम्मीद है कि आप अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और कर्तव्यों के साथ निभाएंगे। अगर हमारा इरादा मज़बूत है तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। मैं आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।