इंडिया न्यूज, Haryana News : हरियाणा में निकाय चुनावों को लेकर वोटिंग का सिलसिला जारी है। मतदाता सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक वोट्स देंगे। 22 जून को मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। प्रदेश के 18 नगर परिषद व 28 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए मतदान हो रहा है।
बहादुरगढ़- बहादुरगढ़ में तीन फर्जी वोटर पकड़े गए ये किसी दूसरे की जगह पर वोट दाल रहे थे, सेक्टर 6 पुलिस ने फर्जी वोटरों को राउंड उप किया। अब तक जिले में लगभग 25 प्रतिशत तक वोटिंग हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा का रोड शो शुरू, उमड़ा जन सैलाब
बावल – एक घंटे में बावल में लगभग 15 फीसदी मतदान हुआ है। चेयरमैन पद के लिए 12 और वार्ड पार्षदों के लिए 43 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय ईवीएम में बंद करेंगे। इस चुनाव में चेयरमैन पद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। 13 वार्ड पार्षदों के लिए 43 प्रत्याशी मैदान में हैं,वार्ड नं. 6 से देवेंद्र को निर्विरोध चुना गया है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगा मतदान