India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Clerk Strike Update, चंडीगढ़ : हरियाणा में 5 जुलाई से लिपिकों की हड़ताल जारी है, लेकिन सरकार कोई सुध नहीं ले रही। जिस कारण लिपिकों में भारी रोष है। लिपिकों और सरकारी की तीन दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन विफल रही। क्लर्क लगातार डिमांड कर रहे हैं कि उनका ग्रेड पे 19,900 रुपए से बढ़ाकर 34,500 रुपए कर दिया जाए लेकिन सरकार ने उनकी मांग मानने से साफ इनकार कर दिया है और यहां तक कह दिया है कि अगर क्लर्क काम पर नहीं लौटे तो सैलरी नहीं दी जाएगी।
मामले को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि वार्ता सरकार और क्लर्क में बहुत सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई थी। क्लर्क की मांग है कि उनका ग्रेड पे 19,900 से बढ़ाकर 34,500 रुपए कर दिया जाए, जबकि दूसरे राज्यों में भी क्लर्कों का ग्रेड पे हरियाणा के आसपास है। पंजाब में 19,900 रुपए पर ही क्लर्क काम कर रहे हैं। हिमाचल में 20,200, राजस्थान में 20,800 और यूपी में सबसे ज़्यादा 21,700 रुपए पे स्केल पर क्लर्क काम रहे हैं। हरियाणा यूपी के बराबर क्लर्कों को ग्रेड पे देने को तैयार है, लेकिन क्लर्क अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि पे स्केल सरकार बढ़ाएगी, लेकिन इतना नहीं जितना वह मांग पर अड़े हुए हैं। मीटिंग में शामिल क्लर्क एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार ने उन्हें कोई ऑफर नहीं दिया। मांगों को लेकर कोई सकारात्मक बात नहीं होने के कारण क्लर्क एसोसिएशन अपनी हड़ताल जारी रखेगा। बता दें कि हरियाणा में 5 जुलाई से चल रही क्लर्क एसोसिएशन की हड़ताल को आज पूरे 23 दिन हो गए हैं। हड़ताल के कारण 105 तहसीलों और सब तहसीलों में रजिस्ट्रियों का काम बंद पड़ा है। इससे सूबे को 300 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है।
यह भी पढ़ें : Haryana Rain Update : प्रदेशभर में अलसुबह से बारिश जारी, अंबाला सहित 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
यह भी पढ़ें : Satpal Singh Gill : जब प्रशासन हुआ लाचार तो सरदार हुआ असरदार