होम / Haryana CM Dubai Visit : गुरुग्राम में सिंगापुर की तरह बसाएंगे 5 शहर : सीएम

Haryana CM Dubai Visit : गुरुग्राम में सिंगापुर की तरह बसाएंगे 5 शहर : सीएम

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 3, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Haryana CM Dubai Visit) : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) गत दिनों के बाद एक बार फिर दुबई (Dubai) के दौरे पर हैं। इस बार सीएम इन्वेस्टर्स की तलाश में गए हैं। सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में 1,070 एकड़ की ग्लोबल सिटी में बसाने का प्रोजेक्ट (Global City Project) बनाया थे, जिसमें सिंगापुर की तरह 5 शहर बसाए जाएंगे। ज्ञात रहे कि सीएम रविवार रात को दुबई रवाना हुए। वे यहां 4 अक्टूबर तक रहेंगे।

Haryana CM Dubai Visit

Haryana CM Dubai Visit

मनोहर लाल यहां 15 बिल्डर कंपनियों के मालिकों से होंगे रू-ब-रू

सीएम अपने दो दिवसीय दुबई दौरे में 15 बड़ी बिल्डर कंपनियों के मालिकों से मुलाकात करंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री इन कंपनियों के डेलिगेट्स के साथ गोलमेज कॉन्फ्रेंस पर चर्चा करेंगे, जिसमें वह प्रोजेक्ट का ब्यौरा कंपनियों को देंगे।

वहीं ग्लोबल सिटी में प्रवेश करते ही लोगों को दुबई और सिंगापुर की फीलिंग आएगी। यहां दुबई के बुर्ज खलीफा और सिंगापुर के यूनिवर्सल स्टूडियो की तर्ज पर आईकॉनिक (प्रतिष्ठित) बिल्डिंग भी बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें : Adampur By Election : आदमपुर चुनाव की घोषणा, 3 नवंबर को होगा उपचुनाव

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: