प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana CM Face: ‘…जो सीएम बनेगा उससे पूछिए’, चुनावी नतीजों से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana CM Face: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले मुख्यमंत्री पद के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान चर्चा में है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में हैं, तो उन्होंने आत्मविश्वास भरे अंदाज में कहा, “ना मैं टायर्ड हूं, ना रिटायर्ड हूं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद पर अंतिम निर्णय पार्टी के आलाकमान द्वारा विधायकों की राय लेकर ही किया जाएगा।

सीएम के चेहरे पर दिया जवाब

मुख्यमंत्री पद के संभावित चेहरों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा, सांसद कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला भी चर्चा में हैं। इस सवाल पर जब हुड्डा से पूछा गया कि क्या वह युवाओं को मौका देंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मैं आपको क्या लगता हूं?” उनका यह जवाब उनके आत्मविश्वास और अनुभव को दर्शाता है।

Manoj Tiwari: ‘चिंता तो होती है, लेकिन…’, BJP सांसद मनोज तिवारी का एग्जिट पोल पर बड़ा बयान

हुड्डा ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनना तय है। एग्जिट पोल के नतीजों से पहले ही उन्होंने कहा था कि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को समर्थन दिया है। जब उनसे यह पूछा गया कि अगर वे मुख्यमंत्री बने तो उनका पहला वादा क्या होगा, तो उन्होंने यह सवाल अगले मुख्यमंत्री से पूछने की सलाह दी।

कांग्रेस के वोट शेयर पर बोले

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी बताया कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है, और विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने 2005 से 2014 तक कांग्रेस के शासन की सफलता और 2014 से 2024 तक बीजेपी की विफलताओं की तुलना की है, और इस आधार पर कांग्रेस को समर्थन दिया है। एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 53 से 65 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि बीजेपी को 18 से 28 सीटें मिल सकती हैं। 8 अक्टूबर को नतीजे आने के बाद यह तय होगा कि हरियाणा में सत्ता की बागडोर किसके हाथ में जाएगी।

Haryana Exit Polls : करवट लेने जा रही प्रदेश की राजनीति, भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर टिकी सबकी निगाहें

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Haryana के कई जिलों में मंगलवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…

1 hour ago

Murder Case : हत्या के आरोपियों को अदालत में पेश कर लिया 3 दिन के रिमांड पर

चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

2 hours ago

Fire In Shop : दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…

2 hours ago