इंडिया न्यूज, Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा लोकतंत्र में जनता जनप्रतिनिधि को चुनकर जन सेवा के उद्देश्य से सहयोग करती है, ऐसे में नव निर्वाचित सरपंच व पंच जनता के विश्वास को कायम रखते हुए ग्रामीण विकास में भागीदार बनें। मुख्यमंत्री सोमवार को गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के युग में राजा और महाराज नहीं होते और ना ही राजतांत्रिक व्यवस्था है, आज तो जनता के विश्वास पर खरा उतरता है, उसे ही जन सेवा का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए ही इसी विश्वास के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैं प्रधान सेवक और जनसेवक के रूप में काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने आए नवनियुक्त पंच सरपंचों को मुख्यमंत्री ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और सुशासन का पाठ भी पढ़ाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पुराना दौर था जब राजा महाराजा की व्यवस्था होती थी और राजा का बेटा ही राजा बन जाता था आज तो जनता के विश्वास को हासिल करने वाला व्यक्ति ही जनसेवा तक पहुंच पाता है।
मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित पंचायतों को सीख देते हुए कहा कि सरकार से लेकर और ग्राम पंचायत तक का यह कर्तव्य है कि हर तबके, हर वर्ग और हर व्यक्ति के साथ न्याय हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे हमने हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर सरकार चलाई है, वैसे ही पंचायतें भी पूरे गांव को एक परिवार मानकर काम करें। गांव का पैसा गांव के सामूहिक कार्य में लगे हैं और इसे कोई गलत ढंग से न निकाल पाए यह चौकीदारी भी हमें करनी है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी कहा कि आने वाले समय में जल्द ही पंच-सरपंचों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराया जाएगा, जिसके बाद सभी पंचायत में विधिवत तौर पर अपना काम शुरू करें। उन्होंने कहा कि इस बार हमारा लक्ष्य यह भी है कि हम नए पंच सरपंचों को सरकार के कामकाज से रू-ब-रू कराने के लिए अगले महीने ट्रेनिंग भी कराएंगे।
यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Scheme : मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड किए वितरित
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Viral News : हरियाणा के जिला रेवाड़ी के आर्मी अफसर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kishan Chaudhary Taunts Hooda : भिवानी में पूर्व कृषि मंत्री चौधरी…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा- मंच से जुड़ें बच्चे,…
भारत का युवा देश की उन्नति का आधार : सुभाष बराला चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhay Chautala Taunts Dushyant हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी…
परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार : निरंकारी…