होम / Haryana CM Rohtak Village Visit : मनोहर लाल ने अपना पैतृक घर दान किया

Haryana CM Rohtak Village Visit : मनोहर लाल ने अपना पैतृक घर दान किया

• LAST UPDATED : January 29, 2024
  • मनोहर बोले- यहां बच्चों के लिए बनाई जाए ई-लाइब्रेरी

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana CM Rohtak Village Visit, चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वो काम कर दिया, जिसके बारे में आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े नेता तक सुनकर चौंक गए। जी हां मुख्यमंत्री मनोहर लाल भिवानी जा रहे थे तो इस दौरान वे रास्ते में अपने गांव में रूके थे। इस दौरान उन्होंने अपना पैतृक घर गांव-समाज के नाम कर दिया। उन्होंने इस 200 गज के घर को बच्चों के लिए लाइब्रेरी बनाने के लिए दे दिया। उनका पैतृक घर रोहतक के गांव बनियानी में है, जहां उन्होंने दौरा कर अपनी बचपन की यादें भी ताजा कीं।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने कहा था कि उन्होंने CM मनोहर को चंडीगढ़ या दिल्ली में फार्म हाउस बनाकर देने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने नकारते हुए कहा कि वह तो अपनी सारी पूंजी प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम कर देंगे। दरअसल CM मनोहर रविवार देर शाम रोहतक पहुंचे थे।

सोमवार सुबह वह भिवानी जाने लगे तो रास्ते में पैतृक गांव चले गए। यहां सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मेरा बहुत सौभाग्य है कि वे अपने पैतृक गांव में आए हैं। उन्होंने कहा कि यह गांव उनके लिए बहुत ही दर्शनीय है। क्योंकि उनका बचपन यहीं पर बीता है और पढ़ाई यहीं पर हुई है।

यह भी पढ़ें : Condolence on MP Dharmbir Singh’s Father Demise : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सांसद धर्मबीर सिंह के पिता के निधन पर जताया शोक

यह भी पढ़ें : Hisar Airport : अप्रैल से शुरू होंगी उड़ानें, एलायंस एयर के साथ हो चुका है करार

यह भी पढ़ें : Animal Insurance : प्रदेश में पांच वर्षों में 11 लाख पशुओं का बीमा

Tags: