प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण पर पहुंचे मुख्यमंत्री
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Haryana Cm Varanasi Visit मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वाराणसी में संध्या आरती के दृश्य को अद्धभुत नजारा बताया है। मुख्यमंत्री ने खुद वीडियो बनाकर इस विहंगम दृश्य को अपने शब्दों में बयां किया। बता दें कि मुख्यमंत्री सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण अवसर पर शामिल होने पहुंचे हुए हैं।
लोकार्पण के बाद संध्याकालीन गंगा आरती देखने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल क्रूज से घाट पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं इस दृश्य का वीडियो बनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वारणसी में गंगा जी के घाट पर ठंडी-ठंडी हवा चल रही है, कितना सुहावना दृश्य है। दीपमाला और दीयों से वाराणसी की दीवारें जगमगा रही हैं। अद्धभुत नजारा देखते ही बनता है। मुख्यमंत्री द्वारा बनाए गए वीडियो में वारणसी एक दम रोशनी से नहाई नजर आ रही है। चारो तरफ दीप जग रहे हैं। दीपमाला की श्रृंखला अविस्मरणीय नजारा पेश कर रही है।
आरती से पहले मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि माँ गंगा के तट पर बसी पौराणिक नगरी काशी युगों-युगों से हमारी सनातन संस्कृति, आध्यात्मिकता, प्राचीनता और परंपरा की संवाहक रही है। भव्य व दिव्य काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कर आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने धर्म परायणता का परिचय देते हुए एक ऐतिहासिक स्वर्णिम अध्याय रचा है”।
Also Read: Omicron World Update नया वेरिएंट 63 देशों में फैला