होम / Haryana Congress March : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा सहित अन्य कांग्रेसी नेता हिरासत में

Haryana Congress March : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा सहित अन्य कांग्रेसी नेता हिरासत में

• LAST UPDATED : March 13, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana Congress March : हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर आज हरियाणा कांग्रेस का राजभवन कूच था, लेकिन बीच रास्ते ही चंडीगढ़ पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को आगे नहीं जाने दिया। इस दौरान पुलिस और नेताओं के बीच तीखी नोंक झोंक भी गई। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान सहित 50 से ज्यादा नेताओं को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया।

Haryana Congress March

Haryana Congress March

25 मार्च को सोनीपत में पर्दाफाश रैली

आपको बता दें कि 25 मार्च को सोनीपत में पर्दाफाश रैली और 2 अप्रैल को यमुनानगर में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम से पहले आज हरियाणा कांग्रेस राजभवन तक पैदल मार्च शुरू हुआ। इस मार्च में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा उपस्थित नहीं थे। बल्की उनके स्थान पर सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान सहित विधायक मौजूद जिन्हाेंने मार्च का नेतृत्व किया। कांग्रेस इस मार्च के जरिए उद्योगपति अडाणी के खिलाफ आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच कराने की मांग कर रही है।

यहां से शुरू हुआ था मार्च

वहीं दोपहर 12 बजे के बाद हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान और MP दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय चंडीगढ़ से राज्यपाल भवन की तरफ मार्च शुरू किया। हालांकि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की ओर से कांग्रेस कार्यालय से कुछ दूरी पर बैरिकेड्स भी लगाए थे।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT