India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव हुए कम से कम 2 महीने बीत चुके हैं। ऐसे में चर्चा है तो सिर्फ नेता प्रतिपक्ष को लेकर। काफी लंबी चर्चा के बाद आज हरियाणा में विपक्ष को उनका नेता प्रतिपक्ष मिल सकता है। जीएसए की आप सभी जानते हैं कि इस बार का शीतकालीन सत्र भी नेता प्रतिपक्ष के बिना निकला है। इसके बाद अब कांग्रेस भी एक्शन मोड में आ गई है। अभी तक नेता प्रतिपक्ष नाहीचुने जाने के कारन सत्ता पक्ष कांग्रेस पर लगातार निशाना साधती हुई नजर आई है। इसी कड़ी में कांग्रेस हाईकमान ने आज भी फिर दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाई है। बैठक आज दोपहर बाद ढाई बजे शुरू होगी। इस मीटिंग में महाराष्ट्र के साथ हरियाणा की हार पर भी मंथन होगा। साथ ही नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी कोई बड़ा फैसला सामने आ सकता है।
दरअसल, आशंका जताई जा रही है कि हरियाणा को लेकर राहुल गांधी कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं। वहीं पार्टी सूत्रों का कहना है कि मीटिंग में हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष और पार्टी संगठन को लेकर आए इनपुट के बाद मंथन होगा। इस दौरान ये भी संभावना जताई जा रही है कि पार्टी की तरफ से इस मंथन के बाद हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष और संगठन में बदलाव को लेकर घोषणा कर दी जाए। इस समय हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में 4 नेता शामिल हैं। इसमें रघुबीर कादियान, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, अशोक अरोड़ा और चंद्रमोहन बिश्नोई का नाम है।
Haryana Weather Update: केवल एक बारिश हरियाणा वालों की छुड़ाएगी कंपकंपी, IMD ने जारी किया अलर्ट