होम / Haryana Corona : 100 से अधिक भीड़ वाले समारोह में मास्क जरूरी : अनिल विज

Haryana Corona : 100 से अधिक भीड़ वाले समारोह में मास्क जरूरी : अनिल विज

• LAST UPDATED : April 4, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana Corona : प्रदेश में कोरोना के केस नित रोज बढ़ते देखे जा रहे हैं। इसी कारण प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बड़ा फैसला लिया है। फैसले के तहत जहां 100 से अधिक लोगों की भीड़ होगी वहां मास्क अनिवार्य होगा। वहीं विज ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए भी मास्क अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं अस्पताल में आने वाले खांसी और जुकाम के मरीजों के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी होगा ताकि समय रहते कोरोना पर लगाम लगाई जा सके।

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें

स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन मरीजों की कोविड जांच हुई है और वे संक्रमित मिलते हैं तो ऐसे मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराएं। प्रत्येक व्यक्ति कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें। राज्य के सभी सिविल सर्जन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित करें।

जांच दोगुना करने का निर्देश, 10 और 11 को होगी मॉक ड्रील

समय रहते तैयारियों के मद्देनजर प्रदेश में 10 व 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। विज ने सभी सिविल सर्जन को जांच दोगुना करने का निर्देश भी दिया गया है। अभी तक की टेस्टिंग में एक्सबीबी.1 और एक्सबीबी.1.5 वेरिएंट पाया गया है।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT