गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, अंबाला और सोनीपत में सबसे ज्यादा मामले
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Haryana Corona News हरियाणा में कोरोना के नए मामले एक बार फिर से उफान पर हैं और बीमारी निरंतर अपने पांव पसारती जा रही है। दिनों दिन बढ़ रहे केसों के कारण प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़नी शुरू हो गई है। कोरोना की तीसरी लहर में जो नए केस आए हैं, उनसे पता चलता है कि ज्यादातर मामले उन जिलों में रिपोर्ट हो रहे हैं जो अन्य राज्यों से सटे हैं। दिल्ली, पंजाब, यूपी और हिमाचल से लगे राज्यों में कोरोना की मार ज्यादा पड़ी है। ऐसे में जरूरी है कि यहां ज्यादा ध्यान दिया जाए। इसके अलावा ये भी बता दें कि बीमारी के चलते मरीजों की मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है।
पिछली बार गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में कोरोना के केस अन्य जिलों से कहीं ज्यादे थे। अबकी बार भी कमोबेश स्थिति पिछली बार की तरह ही है। हरियाणा सरकार ने इन जिलों में कोरोना के बड़े पैमाने पर फैलने के पीछे दिल्ली फैले संक्रमण को जिम्मेदार ठहराया था। दिल्ली में अबकी बार भी देश के अन्य राज्यों से कहीं ज्यादा मामले रिपोर्ट रहे हैं। आंकड़ों से साफ है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद सबसे ज्यादा संक्रमित जिलों में हैं। गुरुग्राम में तो प्रदेशभर में रिपोर्ट हुए कुल केसिज के करीब 45 फीसदी मामले रिपोर्ट हो चुके हैं जो स्थिति की गंभीरता को दर्शा रहे हैं। ये भी माना जा रहा है इन दोनों जिलों में दिल्ली के मरीज भी इलाज के लिए आ रहे हैं और इसके चलते यहां मरीजों का आंकड़ा ज्यादा है। दोनों जिलों में कुल केसिज के 50 फीसदी से भी ज्यादा मामला आए हैं।
अंबाला भी कोरोना से संक्रमित जिलों में ऊपर है और अंबाला पंजाब से सटा है। जानकारों की मानें तो अंबाला में भी पंजाब से मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब के लालड़ू व आसपास के इलाकों के मरीज इलाज के लिए यहां आ रहे हैं। अंबाला होम व हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज का गृह क्षेत्र और यहां अस्पतालों में सुविधाएं अन्य की तुलना में बेहतर हैं। आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में आए कुल मामलों में से करीब 4 फीसदी तो अकेले अंबाला में हैं।
पंचकूला की बात करें तो यह हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से सटा हुआ है। जानकारी के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश से निरंतर लोग इलाज के लिए आ रहे हैं। पंचकूला हरियाणा का बड़ी गतिविधियों का केंद्र व जिला है। प्रदेशभर के कई विभागों के मुख्यालय यहां हैं और बड़ी संख्या में यहां कर्मचारी वर्ग भी है। यहां के सामान्य अस्पताल में हिमाचल प्रदेश से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के आ रहे हैं। प्रदेश भर में रिपोर्ट हुए कुल मामलों का करीब 5 फीसद पंचकूला में रिपोर्ट हुआ है। इसके अलावा पंचकूला में पंजाब के मरीज भी निरंतर इलाज के लिए आ रहे हैं और संक्रमित मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब के डेराबस्सी बलटाना और जीरकपुर इलाकों के लोग बड़े स्तर पर पंचकूला में इलाज के आ रहे हैं। वहीं ये भी बता दें कि यूपी से सटे सोनीपत में भी कोरोना केस तेजी से रिपोर्ट हो रहे हैं। इसके अलावा सोनीपत देश की राजधानी दिल्ली से सटा है। स्वास्थ्य विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सोनीपत में दिल्ली के लगते कस्बों से इलाज के लिए सोनीपत में आ रहे हैं, जिसके यहां केसिज की संख्या बढ़ी है।
हरियाणा के सभी अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अस्पतालों में दवाइयों का पूरा स्टॉक है वहीं आॅक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी जरूरी प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ मौजूद है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने बेहतरीन इंतजाम किए हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं कि कोविड नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें और नियम तोड़ने वालों के साथ सख्ती के साथ निपटा जाए।