इंडिया न्यूज, Haryana Corona: हरियाणा में कोरोना (Corona) के केसों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कल जहां प्रदेश में 53 केस सामने आए थे वहीं आज केसों में थोड़ी गिरावट रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 37 नए केस सामने आए हैं। नवंबर 2021 से चीन से शुरू हुआ वायरस अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। वहीं सुखद है कि एक भी व्यक्ति ने उक्त वायरस से दम नहीं तोड़ा है। 28 रिकवरी केस भी सामने आए हैं।
अभी तक प्रदेश में कुल 10,55,014 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। इनमें से कुछ लोगों ने कोरोना का मात दी तो कई लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। वहीं अब कुल सक्रिय केस 250 हो चुके हैं। सक्रिय केसों में गुरुग्राम में 52, फरीदाबाद में 29, रोहतक में 19, करनाल में 1, पानीपत में 2, पंचकूला में 13, अंबाला में 2, सिरसा में 3, हिसार में 2 और यमुनानगर में 2 मामले हैं।
भारत में 7 अगस्त 2020 को तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।
देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
ये भी पढ़ें : Swaraj Serial : सभी संस्था, कॉलेज, स्कूल आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित करें : मनोहर लाल
परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार : निरंकारी…
विज ने अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर एवं 12 क्रॉस रोड पर नाले…
प्रदेश की जनता के सपनों को साकार करेगी राज्य सरकार- गांव का विकास करना सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Schools Temporarily Closed : इन दिनों हरियाणा ही नहीं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime News : थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय…
कहा- हरियाणा की कुल आबादी में 70 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे India News…