इंडिया न्यूज, Haryan Corona Update : देशभर में कोरोना के केस अब थोड़ा बढ़ते दिखाई दे रहे हैं जिस कारण हरियाणा में भी भय का माहौल देखा जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले प्रदेशभर में कोरोना नाममात्र ही रह गया है। लेकिन एक बार फिर कोरोना का ग्राफ बढ़ता दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों को देखें तो 5 नए केस सामने आए हैंं जबकि कल 3 मामले सामने आए थे। वहीं संक्रमितों की संख्या अब कुल 10,56,602 है।
सक्रिय मरीजों की संख्या अब मात्र 43 रह गई है। एक्टिव केसों में गिरावट के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी कम हुई है वहीं एक बार फिर देश में कोरोना के केस बढ़ने के कारण प्रदेशवासियों में भी भय दिख रहा है। वहीं सुखद बात है कि पिछले 24 घंटों में एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है।
बता दें कि सक्रिय केसों में गुरुग्राम में 52, फरीदाबाद में 29, पंचकूला में 13, रोहतक में 19, हिसार में 2, पानीपत में 2, झज्जर में 7, सिरसा में 3, यमुनानगर में 2, अंबाला में 2, कुरुक्षेत्र में 1, करनाल में 1, नूंह में 1 और जींद में 1 केस शामिल है।
यह भी पढ़ें : India Corona Update : देश में एक बार फिर बढ़े केस, आज इतना उछाल