इंडिया न्यूज, Haryana Corona Update: भारत में जहां कोरोना वायरस दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, वहीं हरियाणा भी इससे अछूता नहीं है। कोरोनावायरस प्रदेश में एक बार फिर से पांव पसारता नजर आ रहा है। सोमवार यानि आज 27 जून को सुबह तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या भी बढ़ी है। जहां रविवार को प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में कुल 540 कोरोना मरीज सामने आए थे, वही आज यह संख्या बढ़कर 576 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से अपील की है कि कोविड नियमों की पालना करें, जिससे इस बीमारी को एक बार फिर से बढ़ने से रोका जा सके। प्रदेश में इस समय सबसे कम आंकड़ा सोनीपत, भिवानी, पलवल और रेवाड़ी का है। इन जिलों में रविवार व सोमवार सुबह तक एक भी कोविड पॉजटिव केस नहीं मिला।
इसके अलावा सबसे अधिक मरीजों की संख्या गुरुग्राम में 52 तथा फरीदाबाद में 29 कोविड के मरीज मिले हैं। बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्र द्वारा भी कोरोना वैक्सीन में तेजी लाई गई है। दोनों डोज लगवा चुके लोगों को अब कोरोना की तीसरी डोज यानि बुस्टर डोज लगाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन: 91 वर्ष की उम्र में चौथा तलाक, अभिनेत्री जेरी हॉल से होंगे जुदा
Connect With Us : Twitter Facebook