Haryana Corona Update : प्रदेश में कोरोना से इस सीजन में अब 5वीं मौत, 595 नए मामले

इंडिया न्यूज, Haryana Corona Update : हरियाणा में कोरोना के केस जहां बढ़ते जा रहे हैं वहीं मौतों का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 595 नए मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमण से कुरुक्षेत्र में 5वीं मौत हुई है। ज्ञात रहे कि इससे पहले पंचकूला, यमुनानगर, गुरुग्राम और करनाल में 1-1 संक्रमित की मौत हुई थी। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 2126 पहुंच गई है। अभी तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10,719 हो गई है।

घटने लगा रिकवरी रेट

24 घंटे में हरियाणा की पॉजिटिविटी दर 7.95 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है, जबकि रिकवरी दर में गिरावट देखी गई है। सूबे का रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत दर्ज किया गया है। अच्छी बात यह है कि मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है। संक्रमितों की बात करें तो अब तक राज्य में 10 लाख 61 हजार 067 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

गुरुग्राम में आए सबसे अधिक 256 नए केस

प्रदेश में कोरोना के केसों का ग्राफ गुरुग्राम में अधिक दिखाई दे रहा हैं। सबसे अधिक नए केस गुरुग्राम में 256 और पंचकूला में 128 मिले हैं। इसके अतिरिक्त फरीदाबाद में 65, जींद में 27, हिसार में 26, करनाल में 15, झज्जर 14, सोनीपत 10, पानीपत-फतेहाबाद 5-5, कैथल 4, अंबाला-यमुनानगर-भिवानी 2-2 और सिरसा-महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में 1-1 नया मरीज मिला है।

बचाव के लिए ऐसा करें

  • हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें।
  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें।
  • अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  • जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  • अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

यह भी पढ़ें : Haryana Mock Drills : प्रदेश में चल रही मॉक ड्रिल, भाग न लेने वाले अस्पतालों पर गिरेगी गाज : विज

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Karnal Crime News : गार्ड से मांगी लिफ्ट..फिर गर्दन पर रखा चाकू, इसके बाद जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : करनाल में लगातार वारदातें बढ़ती हुई नजर…

4 hours ago