India News (इंडिया न्यूज), Haryana Corona Update, चंडीगढ़ : प्रदेश में जहां नित रोज नए केस बढ़ रहे हैं, वहीं मौत का सिलसिला भी थमा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटों में संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के इस सेशन यानि 4 माह में सूबे में कोरोना संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो चुकी है। नए केस भी लगातार आ रहे हैं। 24 घंटे में 925 नए मामले सूबे में आए हैं। वहीं सक्रिय मरीज 4900 हैं।
गुरुग्राम में प्रदेशभर में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। हरियाणा के 7 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण की स्थिति काफी चिंताजनक है। गुरुग्राम में 280, रोहतक में 115, यमुनानगर में 94, पंचकूला में 92, झज्जर में 63, फरीदाबाद में 58 और जींद में 51 नए केस मिले हैं। सिरसा में 33 और अंबाला में 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा में दोबारा फिर सैंपलिंग बढ़ा दी है। 24 घंटे में 9863 लोगों के सैंपल में 925 लोगों में कोरोना पाया गया है। अभी तक की बात की जाए तो प्रदेश में अब 10 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या भी 10,730 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें : Operation Kaveri : सूडान में फंसे भारतीयों का पहला जत्था नौसेना के जहाज से रवाना