इंडिया न्यूज, Haryana Corona Update : हरियाणा में कोरोना ने फिर तेजी से छलांग लगानी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 25 नए केस सामने आए हैं। वहीं विभाग का यह भी कहना है कि चिंताजनक बात यह भी है कि पिछले 7 दिनों में सक्रिय केसों की संख्या भी बढ़कर 103 तक जा पहुंची है। मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो अभी तक प्रदेश में कोविड संक्रमण से 10,714 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
गुरुग्राम में कोरोना के मामलों को लेकर हालत ज्यादा खराब है। यहां 24 घंटों में 19 नए केस आए है जिससे हड़कंप मच गया है। एक्टिव केस 59 दर्ज किए गए हैं, यहां अब तक 1,031 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में टीकाकरण को लेकर लापरवाह हैं। 24 घंटे के दौरान राज्य भर में मात्र 386 लोगों का ही टीकाकरण किया गया।
मौसम में बदलाव की वजह से वायरस सक्रिय हुआ है। लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में वायरस को पनपने का मौका मिल रहा है। कोविड अब केवल एक फ्लू की तरह ही बन गया है। अभी कुछ दिनों तक कोविड के केस बढ़ सकते हैं।