India News (इंडिया न्यूज), Haryana Corona Update, चंडीगढ़ : प्रदेश में कोरोना के केसों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज प्रदेश में नए केस घटकर 596 पर पहुंच गए हैं। हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 5,000 से अधिक बनी हुई है। 24 घंटे में राज्य की पॉजिटिविटी दर 8.60% दर्ज की गई है।
बता दें कि प्रदेश के 8 जिले ऐसे हैं, जो संक्रमण के हिसाब से हॉटस्पॉट बने हुए हैं जिनमें गुरुग्राम सबसे टॉप पर है। अच्छी बात यह रही कि सूबे में 863 कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य लाभ लेकर ठीक भी हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2,36,81,182 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज व 1,98,48,570 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। 20,13,142 लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज भी लगाई जा चुकी है।
हरियाणा में नए संक्रमित मिलने के साथ स्वास्थ्य लाभ ले रहे संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं। गुरुग्राम में 410, फरीदाबाद में 129, पंचकूला में 73, करनाल में 44, झज्जर में 45, जींद में 40 और अंबाला में 29 मरीज ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : Draupadi Murmu Karnal Visit : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंची राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान
यह भी पढ़ें : MP Karthik Sharma की कार को ट्रक ने मारी टक्कर