इंडिया न्यूज, Haryana Coronavirus Report : हरियाणा में कोरोना (Corona) के केसों में अभी भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 34 नए केस सामने आए हैं जबकि कल 43 केस सामने आए थे। आज यानि 9 केस कम आए हैं। संक्रमितों की कुल संख्या अब 10,55,386 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमें अभी भी ऐहतियात बरतने की जरूरत है।
एक्टिव केसों लगातार गिरावट देखी जा रही है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 219 रह गई है। एक्टिव केसों के गिरते गिरावट के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंता कम हुई है। मौत के आंकड़ों की बात करें तो मृत्यु दर भी घटी है। प्रदेश में आज भी एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है।
बता दें कि सक्रिय केसों में गुरुग्राम में 52, फरीदाबाद में 29, रोहतक में 19, पंचकूला में 13, झज्जर में 7, हिसार में 2, पानीपत में 2, करनाल में 1, सिरसा में 3, अंबाला में 2, कुरुक्षेत्र में 1, यमुनानगर में 2, जींद 1 और नूंह में 1 मामला शामिल है।
खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें।
सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।