होम / Haryana Coronavirus : प्रदेश में आज फिर 2 मरीजों ने तोड़ा दम, इतने आए केस

Haryana Coronavirus : प्रदेश में आज फिर 2 मरीजों ने तोड़ा दम, इतने आए केस

• LAST UPDATED : April 29, 2023

India News, इंडिया न्यूज, Haryana Coronavirus, चंडीगढ़ : प्रदेश में कोरोना के केस थमते नजर नहीं आ रहे। राज्य में संक्रमण का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 748 केस सामने आए हैं। बता दें कि 8626 सैंपल लिए गए थे। इसके अतिरिक्त सिरसा और कैथल में भी कोरोना से 1-1 मरीज की जान गई है। एक्टिव केसों की संख्या करीब 4 हजार है।

Haryana Coronavirus

हरियाणा कोरोना अपडेट

गुरुग्राम में अभी भी हालात पहले जैसे

प्रदेश में अभी भी गुरुग्राम के हालात नहीं सुधरे हैं। यहां सभी जिलों से अधिक केस सामने आ रहे हैं। 24 घंटे में यहां 232 नए संक्रमित मिले हैं। दूसरे नंबर पर फरीदाबाद बना हुआ है, यहां 87 लोगों में संक्रमण सामने आया है।

Haryana Coronavirus

आखिर क्या करें बचाव के लिए

  • हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें
  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
  • अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  • जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  • अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

यह भी पढ़ें : Priyanka Meets Wrestlers : प्रियंका गांधी जंतर-मंतर पहुंची, बोली- सरकार बृजभूषण को बचा रही

Tags: