होम / Haryana Coronavirus : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आज आए 839 केस

Haryana Coronavirus : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आज आए 839 केस

• LAST UPDATED : April 17, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana Coronavirus : प्रदेश में जहा नित रोज नए आ रहे मरीजों ने परेशानी बढ़ाई है वहीं सक्रिय मरीजों की भी संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। सक्रिय मरीज अब 4119 हो गए हैं। संक्रमण दर भी 11 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में 839 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण दर बढ़ी है।

गुरुग्राम में हालात नहीं हो रहे ठीक

प्रदेश में सबसे ज्यादा घातक स्थिति गुरुग्राम में देखी जा रही है, क्योंकि यहां सबसे अधिक 562 नए मरीज सामने हैं, जिससे अकेले यहां सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 2275 पर पहुंच गई है। हरियाणा में 8 जिले चरखी-दादरी, नूंह, पलवल, कुरुक्षेत्र, भिवानी, महेंद्रगढ़, फतेहाबाद और जींद ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जिनमें एक भी नया केस नहीं मिला।

आखिर क्या करें बचाव के लिए

खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें।
अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें।
जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।

20,13142 लोगों ने ही ली है अभी तक बूस्टर डोज

आपको यह भी जानकारी दे दें कि प्रदेश में पहली खुराक 2,36,81,182 लोग ले चुके हैं वहीं दूसरी खुराक 1,98,48,570 और बूस्टर डोज मात्र 20,13142 लोगों ने ही ली है। बुस्टर डोज न लेना भी कोरोना में वृद्धि का कहीं न कहीं कोई कारण बनता जा रहा है।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox