India News, इंडिया न्यूज, Haryana Coronvirus , चंडीगढ़। प्रदेश में काेरोना वायरस के केस अभी भी लगातार आ रहे हैं। जिस कारण केंद्र सरकार ने एक बार फिर हरियाणा को वॉर्निंग दी है। केंद्र का हरियाणा को साफ कहना है कि इस ओर विशेष ध्यान दे। 24 घंटे में प्रदेश में 5644 सैंपलों की जांच की गई है जिसमें 320 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है। कुल मिलाकर देखा जाए तो अभी भी मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है।
गुरुग्राम अभी भी उक्त मामलों में सबसे आगे है। बीते 24 घंटे की बात की जाए तो यहां 113 नए संक्रमित मिले हैं। दूसरे नंबर पर पंचकूला है जहां 46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
राज्य में 24 घंटे के दौरान 3807 एक्टिव केस रिकॉर्ड हुए हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस गुरुग्राम में 1588 हैं। उसके बाद रोहतक में 443, फरीदाबाद में 346, पंचकूला में 271 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर को देखते हुए 98.63 प्रतिशत रिकवरी रेट रिकॉर्ड किया गया है।
यह भी पढ़ें : Accident in Yamuna Nagar : 3 ट्रक भिड़े, 2 ड्राइवरों की टांगें बुरी तरह फंसी
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Updates : प्रदेश में आज से बारिश के 4 दिन तक आसार