होम / Haryana Coronavirus : जानिये प्रदेश में आज इतने आए केस

Haryana Coronavirus : जानिये प्रदेश में आज इतने आए केस

• LAST UPDATED : October 29, 2022

इंडिया न्यूज, (Haryana Corona Update): प्रदेश में कोरोना वायरस के केसों में उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58 नए केस सामने आए हैं, जबकि कल 50 मामले सामने आए थे। हरियाणा में संक्रमितों की कुल संख्या अब 10,56,049 हो गई है।

सक्रिय केसों में लगातार गिरावट

Haryana Corona Update
Haryana Corona Update

वहीं सक्रिय केस लगातार कम होते नजर आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 207 रह गई है। एक्टिव केसों के गिरते गिरावट के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंता कम हुई है। मौत के आंकड़ें भी घटे हैं जोकि सभी के लिए काफी सुखद है। प्रदेश में आज भी कोरोना से कोई मौत की खबर सामने नहीं आई है।

इन जिलों में इतने हैं एक्टिव केस

बता दें कि सक्रिय केसों में गुरुग्राम में 52, फरीदाबाद में 29, पंचकूला में 13, रोहतक में 19, हिसार में 2, पानीपत में 2, झज्जर में 7, सिरसा में 3, यमुनानगर में 2, अंबाला में 2, कुरुक्षेत्र में 1, करनाल में 1, नूंह में 1 और जींद में 1 केस शामिल है।

आखिर क्या करें बचाव के लिए

  • हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें।
  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें।
  • अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  • जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  • अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।

ये भी पढ़ें : India Coronavirus : देश में आज 1574 नए मामले

ये भी पढ़ें : Lockdown in Wuhan Again : चीन के शहर वुहान में फिर लॉकडाउन

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox