India News (इंडिया न्यूज), Haryana Coronavirus Todays Update, चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के केसों की बात की जाए तो कोरोना के 856 नए केस मिले हैं वहीं गुरुग्राम में एक संक्रमित की मौत हुई है, जोकि पूरे प्रदेश में यह 14वीं मौत है। सक्रिय मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं आज इनकी कुल संख्या 5203 हो गई है।
प्रदेश के 10 जिले हॉटस्पॉट बने हुए हैं, इन जिलों में गुरुग्राम सबसे टॉप पर है। आज आए केसों में अकेले गुरुग्राम में 360 कोराना संक्रमित मिले हैं जबकि फरीदाबाद में 59, हिसार में 52, रोहतक में 75, यमुनानगर में 63, कुरुक्षेत्र में 37, सोनीपत में 15, अंबाला में 28, पानीपत और सिरसा में 36-36 नए केस मिले हैं।
प्रदेश में अभी फिलहाल वैक्सीनेशन 31 मार्च से नहीं हो रही। इसकी वजह यह है कि यहां पर फरवरी में वैक्सीनेशन का स्टॉक खत्म हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2,36,81,182 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज, 1,98,48,570 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। वहीं 20,13,142 लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज भी दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : Grandson Shot Grandmother In Rohtak : झगड़े में पोते ने दादी की गोली मारकर की हत्या
यह भी पढ़ें : Wrestling Federation India Elections : भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक
यह भी पढ़ें : Journalists Pension Increase : हरियाणा में पत्रकारों की पेंशन बढ़कर अब 11,000 रुपए