डॉ. रविंद्र मलिक, India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Covid-19 New Updates, चंडीगढ़ : देश के कई राज्यों में जानलेवा कोरोना एक बार फिर से दस्तक दे चुका है। हरियाणा में भी इसके मामले आने शुरू हो चुके हैं, जिसके चलते सबकी परेशानी बढ़ गई है। नई लहर के दौरान दर्जनभर मामले रिपोर्ट हो चुके हैं और कोरोना के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब जांच के लिए भी भेजे जा रहे हैं। कोरोना की पूर्व लहरों के दौरान सबसे ज्यादा संक्रमण दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम जिले से फैला था।
अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर वहां लोगों की ज्यादा आवाजाही के चलते बीमारी वहां तेजी से फैली और फिर हरियाणा के अन्य जिलों में भी कोरोना ने बेहद तेजी से पांव पसारे। इसी कड़ी में अब एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया और गुरुग्राम में रिपोर्ट हो रहे मरीजों को लेकर निरंतर निगरानी रखी जा रही है, ताकि समय रहते चीजें नियंत्रण में रहें। ये भी बता दें पहले गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना के ज्यादा संक्रमण के मामलों को देखते हुए वहां अतिरिक्त सर्वे भी कंडक्ट करवाए गए थे, ताकि वहां की धरातलीय स्थिति के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके। अब नए हालात के मद्देनजर सीनियर विभागीय अधिकारियों की बैठक के दौर शुरू हो गए हैं।
नई लहर के आने के बाद अब तक प्रदेशभर में कुल 13 मामले रिपोर्ट हुए हैं। कोरोना के एक फिर से दस्तक देने के बाद हरियाणा के अकेले गुरुग्राम में 11 मामले कंफर्म हुए हैं तो वहीं पंचकूला और फरीदाबाद में 1-1 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इस लिहाज से एक बार फिर से साफ है कि कोरोना संक्रमण का हरियाणा में मुख्य केंद्र गुरुग्राम ही है।
हालांकि अन्य जिलों में अभी कोई नया मामला सामने नहीं आया और गनीमत ये है कि फिलहाल कोई कैजुअलटी नहीं है। वहीं ये भी बता दें कि प्रदेश में ताजा मामलों में से कोई मरीज फिलहाल एडमिट नहीं है और मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए मामले आने के मद्देनजर सैंपलिंग प्रक्रिया को तेज करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
कोरोना के चलते हरियाणा में सबसे ज्यादा 1188 मरीजों की मौत हिसार में हुई। कोरोना के रिपोर्ट होने के बाद हिसार के बाद अब तक प्रदेश में बीमारी से सबसे ज्यादा मौशें अकेले गुरुग्राम में हुई हैं। कोरोना के चलते वर्तमान तक हरियाणा में 10779 लोगों की असामयिक मौत हुई है।
इनमें से सबसे ज्यादा 1035 मौत गुरुग्राम में हुई हैं जो कि कुल मौत का करीब 10 फीसदी है। इसके बाद 741 मौतों के साथ गुरुग्राम से सटा फरीदाबाद है। इसके बाद पानीपत में 679, भिवानी में 668, करनाल में 603, रोहतक में 554, सिरसा में 551, अंबाला में 542 और फतेहाबाद में 502 लोगों को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। बाकी अन्य हर जिले में मरीजों की मौत का आंकड़ा 500 से नीचे रहा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी सादगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…