India News, इंडिया न्यूज, Haryana Covid Cases, चंडीगढ़ : प्रदेश में कोरोना अभी थमा नहीं हैं, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 300 नए केस मिले हैं, जबकि 4852 सैंपल जांचे गए थे। वहीं 3 दिन बाद एक और मौत का मामला सामने आया है। यह मौत पलवल में हुई है।
कोरोना के नए मामलों में प्रदेश का जिला गुरुग्राम अभी भी टॉप पर बना हुआ है। 24 घंटे में यहां 101 नए संक्रमित मिले हैं। दूसरे नंबर पर जींद है, यहां 38 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं यमुनानगर में 25, रोहतक में 22, फरीदाबाद में 18 और हिसार में 15 मरीज सामने आए हैं।
वहीं एक्टिव केसों की बात की जाए तो 3328 एक्टिव केस रिकॉर्ड हुए हैं। जहां सबसे अधिक केस गुरुग्राम में आ रहे हैं वहीं एक्टिव केस भी गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 1375 केस रिकॉर्ड किए गए हैं। उधर पंचकूला में 206, रोहतक में 390 और फरीदाबाद में 306 मरीज हैं।
यह भी पढ़ें : Haryana Rain : प्रदेश में देर रात से बूंदाबादी जारी, 3 दिन अभी थमने के आसार नहीं
यह भी पढ़ें : Kapil Sibbal on Wrestlers Protest : जंतर-मंतर पर जाकर महिला पहलवानों के मन की बात सुनें प्रधानमंत्री मोदी