Haryana Covid Cases Update
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Haryana Covid Cases Update पिछले कई दिनों से हरियाणा में कोरोना के केसों में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो हरियाणा में कोरोना के 5770 नए केस रिपोर्ट हुए हैं और 18 मरीजों की मौत हुई गई। सबसे ज्यादा 1671 केस गुरुग्राम में सामने आए हैं, फिर दूसरे नंबर पर फरीदाबाद में 504, हिसार में 307, सोनीपत में 493, पंचकूला में 256, कुरुक्षेत्र में 208 और फतेहाबाद में 151 मामले रिपोर्ट हुए हैं। बाकी मामले अन्य जिलों से रहे।
विश्व के कई देशों में कोरोना महामारी अपना असर दिखा रही है। वैश्विक महामारी (Covid 19) कोविड 19 के संक्रमण के नए केस में तो कुछ दिनों से कमी आ रही है लेकिन देश में बीते 24 घंटों में में जो मौत के आंकड़े आ रहे हैं वो काफी चिंतनीय हैं। जानकारी के अनुसार 24 घंटों में 871 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। देश में इस दौरान नए केसों की बात की जाए तो 2,35,532 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। मौत के आंकड़े काफी चिंताजनक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी आज सुबह दी है।
Also Read: North India Weather हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में तेज धूप खिली