होम / Haryana Covid Updates : प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना के 23 केस सामने आए

Haryana Covid Updates : प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना के 23 केस सामने आए

• LAST UPDATED : November 8, 2022

इंडिया न्यूज, (Haryana Coronavirus) : हरियाणा में अभी भी कोरोना के मामलों में कभी तेजी तो कभी गिरावट लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23 केस सामने आए हैं, जबकि कल 16 मामले सामने आए थे। हरियाणा में संक्रमितों की संख्या अब कुल 10,56,326 हो गई है।

लगातार कम हो रही एक्टिव केसों की संख्या

Haryana Corona Update
Haryana Corona Update

वहीं सक्रिय केस लगातार कम होते जा रहे हैं। मरीजों की संख्या अब 149 रह गई है। एक्टिव केसों में गिरावट के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी थोड़ी कम हुई है। मौत के आंकड़ें भी घटे हैं जोकि सभी के लिए काफी सुखद है। वहीं बड़ी बात है कि प्रदेश में आज भी कोरोना से कोई मौत की खबर सामने नहीं आई है।

प्रदेश के जिलों में इतने हैं एक्टिव केस

बता दें कि सक्रिय केसों में गुरुग्राम में 52, फरीदाबाद में 29, पंचकूला में 13, रोहतक में 19, हिसार में 2, पानीपत में 2, झज्जर में 7, सिरसा में 3, यमुनानगर में 2, अंबाला में 2, कुरुक्षेत्र में 1, करनाल में 1, नूंह में 1 और जींद में 1 केस शामिल है।

सार्वजनिक स्थल पर मास्क जरूर पहनें

  • जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  • सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहनें।
  • अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
  • अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  • हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें।

ये भी पढ़ें : Coronavirus in India Today : कोरोना केसों में आज भारी गिरावट, मात्र इतने केस

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT