होम / Haryana Crime: कमरे से बहता रहा खून और… अंदर जाकर देखा तो रह गया दंग

Haryana Crime: कमरे से बहता रहा खून और… अंदर जाकर देखा तो रह गया दंग

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime: हरियाणा के यमुनानगर जिले में रेलवे से रिटायर कर्मचारी बलदेव राज गुप्ता के खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बलदेव राज गुप्ता की पत्नी की मौत कुछ साल पहले हो चुकी थी, और वह पिछले लंबे समय से पैरालिसिस से ग्रस्त थे। उनका शव शिवपुरी कॉलोनी में उनके घर के कमरे में मिला, जहां चारों ओर खून बिखरा हुआ था।

यह है पूरा मामला

सुबह जब मृतक के बेटे ने घर की छत से नीचे उतरकर देखा, तो उसने कमरे से खून बहते देखा। जब उसने कमरे में जाकर देखा, तो उसकी आंखों के सामने एक भयावह दृश्य था—उसके पिता की मौत हो चुकी थी और कमरे में खून ही खून फैला हुआ था। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की विभिन्न टीमें मौके पर पहुंच गईं और मामले की जांच शुरू कर दी।

Haryana Election 2024: नए चेहरे की तलाश में है बीजेपी? हरियाणा की इस सीट पर खेलेगी बड़ा दाव

डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस सीन ऑफ क्राइम की हर पहलु से जांच कर रही है। मृतक के शरीर का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। फिलहाल, पुलिस विभिन्न संभावनाओं पर विचार कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह हत्या का मामला है, आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है।

पुलिस ने की जांच शुरू

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है और इस पर आधारित जानकारी एकत्र की जा रही है। इस घटना ने परिवार और स्थानीय समुदाय को झकझोर दिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बलदेव राज गुप्ता की मौत के पीछे का वास्तविक कारण क्या है।

जेल से बाहर आए आसाराम, कैसे तेवर दिखाए…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT