होम / Haryana Crime News एएलएम और एसआई रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Haryana Crime News एएलएम और एसआई रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

• LAST UPDATED : February 2, 2022

Haryana Crime News

स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Haryana Crime News हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के सहायक लाइनमैन और एक पुलिस अधिकारी को क्रमश: 5000 और 1000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पहला मामला पलवल का (Haryana Crime News)

इस संबंध में ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पहला मामला जिला पलवल का है, जहां ब्यूरो की टीम द्वारा सब-अर्बन, उपमंडल, पलवल में तैनात डीएचबीवीएन के एएलएम हरिओम को शिकायतकर्ता धर्मवीर नाथ से बिजली बिल में सुधार करने की एवज में 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू किया था।

दूसरा मामला फरीदाबाद का (Haryana Crime)

एक अन्य मामले में फरीदाबाद के थाना सेंट्रल फरीदाबाद के सब इंस्पेक्टर (एसआई) जयचंद को विजिलेंस ब्यूरो ने तिगांव गांव के शिकायतकर्ता नरेंद्र से 1000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी पुलिस अधिकारी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के लिए केस को आगे बढ़ाने की एवज में पैसे की मांग की थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ ब्यूरो थाना फरीदाबाद में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामलों की जांच जारी है।

Read More : India Corona Update Today देश में कोरोना के थम रहे केस, मौत का आंकड़ा बढ़ा

Connect With Us: Twitter Facebook