होम / Haryana Crime: टीचर ने की बच्चों की इस वजह से पिटाई, छात्रों के हाथ- पैर पर बरसाए डंडे

Haryana Crime: टीचर ने की बच्चों की इस वजह से पिटाई, छात्रों के हाथ- पैर पर बरसाए डंडे

• LAST UPDATED : September 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime: घरौंडा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में अध्यापक द्वारा नन्हे छात्रों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। एक छात्र अपना हाथ ठीक से नहीं उठा पा रहा है, जबकि एक छात्रा के पैरों पर डंडे मारे गए। घरौंडा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में अध्यापक द्वारा नन्हे छात्रों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है।

क्या है पूरा मामला 

एक छात्र अपना हाथ ठीक से नहीं उठा पा रहा है, जबकि एक छात्रा के पैरों पर डंडे मारे गए। छात्र रोते हुए घर पहुंचे और परिजनों को पिटाई की बात बताई, जिसके बाद परिजन भड़क गए और घरौंडा के सरकारी अस्पताल में जाकर दोनों बच्चों का मेडिकल कराया। अभिभावकों में रोष है और उन्होंने अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल घरौंडा-2 की छात्रा श्वेता 5वीं कक्षा में पढ़ती है और गोल्डी भी 5वीं कक्षा की छात्रा है। दोनों शनिवार को स्कूल गई थीं। छात्रा गोल्डी का कहना है कि किसी ने मेरे खिलाफ झूठी शिकायत कर दी थी कि मैं ऊपर वाले कमरे में जा रही थी, तभी टीचर मीनू आई और मुझे डंडे से मारा। डंडा मेरे हाथ में लगा है और मैं हाथ नहीं उठा पा रहा हूं।

Congress MP Jai Prakash द्वारा व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार मामले में आया ट्विस्ट, जानिए व्यापारी ने क्या कहा 

परिजन ने बताया 

छात्रा के चाचा कलीराम सैनी ने बताया कि गोल्डी घरौंडा के सरकारी स्कूल में पढ़ता है। अध्यापक ने हमारे बच्चे को बेरहमी से पीटा है। क्या कोई अध्यापक इस तरह बच्चे को पीटता है? ऐसी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। छात्रा श्वेता का कहना है कि हमें किसी ने बताया कि स्कूल की छुट्टी हो गई है। सभी बच्चे क्लास रूम से बाहर आ गए, तभी अध्यापिका मीनू आई और मुझे डंडे से पीटने लगी। उसने मेरे पैरों पर डंडे मारे।

छात्र की बहन ने बताया 

श्वेता की बहन प्रियंका का कहना है कि श्वेता मेरे मामा की लड़की है और मेरे साथ पढ़ती है। वह रोते हुए आई थी। मैंने उसके पैरों को देखा तो उन पर डंडों के निशान थे। अध्यापक ने बहुत गलत काम किया है। अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। क्या कहते हैं अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि छात्रों की पिटाई का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने प्रिंसिपल इंद्रजीत की ड्यूटी लगा दी है। पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। मंगलवार को कार्यालय खुलेगा। अध्यापिका को तलब किया जाएगा। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Deepender Hooda : Assembly Elections में जनता करेगी BJP का लाइसेंस रद्द

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox