होम / Haryana Crime : महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो ट्रेन से दिया धक्का, मौत

Haryana Crime : महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो ट्रेन से दिया धक्का, मौत

BY: • LAST UPDATED : September 2, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana Crime : रोहतक से बेटे के साथ टोहाना आ रही एक मां के साथ चलती ट्रेन में छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, जब महिला ने छेड़खानी का विरोध किया गया तो आरोपी ने महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर जाखल रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और 9 वर्षीय बेटे के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतका के परिजनों के अनुसार आरोपी कमालवाला गांव का रहने वाला है। उसने टोहाना रेलवे स्टेशन आने से पहले चलती गाड़ी से छलांग लगा दी जिस कारण उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

कुछ दिन पहले गई थी मायके

जानकारी के अनुसार, रोहतक निवासी महिला मनदीप कौर अपने बेटे (9) के साथ कुछ दिन पहले अपने मायके गई थी। गुरुवार को रोहतक से जाखल के लिए चलने वाली पैसेंजर गाड़ी से वह टोहाना आ रही थी कि रास्ते में जब ट्रेन नरवाना के पास पहुंची तो इसी दौरान एक मनचला भी उसके साथ गाड़ी में उसी डिब्बे में बैठ गया। इस दौरान आरोपी ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी।

विरोध करने पर आरोपी ने महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी भी ट्रेन के थोड़ा धीमी होने पर वह खुद भी गाड़ी से कूद गया लेकिन घायल हो गया। फिलहाल आरोपी घायल युवक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं जैसे ही मृतका के पति रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो देखा कि उसका बेटा अकेला गाड़ी में खड़ा था और रो रहा था। फिलहाल बच्चे के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : INS Vikrant 2022 : देश को समर्पित आईएनएस विक्रांत, नौसेना की ताकत बढ़ेगी : प्रधानमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: