India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi-Dadri: चरखी दादरी हरियाणा के चरखी दादरी की झोझू निवासी 107 वर्षीय बुजुर्ग अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रामबाई का परिवार महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहा है। उनकी बेटी शर्मिला दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी बस दौड़ा रही हैं तो वहीं अब उनकी पोती जेनिथ गहलावत हवाई जहाज उड़ाने लगी हैं। जी हाँ, अभी जेनिथ का प्रशिक्षण पूरा होने में 62 घंटे की उड़ान बाकी है। उसके बाद उनकी किसी एयरलाइंस में बतौर पायलट या इंस्ट्रक्टर नियुक्ति हो जाएगी।
इस दौरान जेनिथ ने बताया कि बीएससी साइंस की डिग्री उन्होंने राजस्थान की वनस्थली से यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है। वो दूरदर्शी निदेशालय से एमबीए कर रही हैं। साथ ही हवाई जहाज उड़ाने का प्रशिक्षण भी ले रही हैं। अब तक जेनिथ 138 घंटे हवाई जहाज उड़ाने का अनुभव ले चुकी हैं। वहीँ 200 घंटे का अनुभव होते ही उनका प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उनके कॅरिअर का भविष्य तय होगा। यह वैकेंसी पर निर्भर है कि वो एयरलाइंस में बतौर पायलट ज्वाइन करेंगी या फिर इंस्ट्रक्टर।
इस दौरान जेनिथ की माता श्री शर्मीला ने बताया कि जेनिथ के पिता का देहांत 2008 में हो गया था उसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेवारी उसने उठाई। संघर्ष करते हुए उसने हेवी वाहन चलाने का प्रशिक्षण लिया और वो अब दिल्ली में डीटीसी की बस पर चालक के तौर में तैनात है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दिन महिला बेटी किसी से काम नहीं है जो है बस चलाती है तो बस में बैठने वाली महिला युवती यात्री कहते हैं कि हम भी उनकी तरह अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे। शर्मिला ने कहा की बेटी को हर तरफ से उन्होंने सहयोग दिया और बेटी की तमन्ना थी कि वो पायलट बने।