India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana DGP Statement: हरियाणा में नई सरकार का गठन होने के बाद CM सैनी के आदेशों पर प्रदेश का प्रशासन सख्त रुख अपनाता हुआ नजर आया है। दरअसल, पंचकूला में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज यानी 21 अक्टूबर को पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पंचकूला में मौजूद पुलिस लाइन में एक बड़ा बयान दिया। इस दौरान उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस का जिक्र किया और आपराधिक मामलों पर हरियाणा पुलिस के पूर्ण सहयोग की बात कही। साथ ही उन्होंने हरियाणा में बढ़ रहे अपराध को लेकर अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी है
हरियाणा में बढ़ रहे अपराधों के मद्देनजर उन्होंने सभी गंग्स्टर्स को कड़ी चेतानी देते हुए कहा कि “लॉरेंस पर चल रहे अलग-अलग हत्या और बाकि आपराधिक मामलों में हरियाणा पुलिस का पूरा सहयोग दिया जाएगा। चाहे बाबा सिद्दीकी मर्डर केस हो या कोई अन्य मामला, जहां भी यह अपराध हुआ है, वहां की पुलिस मामले की जांच कर रही है और हरियाणा पुलिस इस प्रक्रिया में पूर्ण रूप से सहयोग करेगी। इसके अलावा शत्रुजीत कपूर ने यह भी कहा कि “अपराधी किसी एक जगह या शहर के नहीं होते, अपराधी तो अपराधी होता है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब DGP की इस चेतावनी के बाद इलाके में डर का माहौल है।
आपकी जाकारी के लिए बता दें, इससे पहले पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने शहीदी दिवस के अवसर पर ‘पुलिस शहीद स्मारक’ पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर का दिन पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो 1969 में लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा मारे गए 10 भारतीय पुलिस सिपाहियों की स्मृति में है। इस वर्ष देशभर में 214 पुलिस कर्मियों ने अपनी शहादत दी है। जिनकी याद में इस दिन श्रद्धांजलि दी गई और पुलिस परेड का आयोजन किया गया।
नियामक अनुपालनों को युक्तिसंगत बनाने और आपराधिक प्रावधानों को अपराध मुक्त करने पर कार्यशाला आयोजित…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), J.C. Bose University : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,…
खुदकुश हमलावर ने खुद को चेकपोस्ट पर उड़ा दिया India News Haryana (इंडिया न्यूज), Terrorist…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Health Effects: इन दिनों उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर…
प्रधानमंत्री के पानीपत कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव विवेक जोशी ने उपायुक्त से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Children Injured: तावडू की नई अनाज मंडी में बुधवार को…