India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Diwali Fire Incidents : प्रदेशभर में दिवाली की रात कई लोगों के लिए भारी नुकसान दे गई। जी हां, लोगों ने जहां इस दौरान जमकर आतिशबाजी की वहीं इस आतिशबाजी के कारण कई लोग शिकार भी बन गए। पूरे प्रदेश में 11 स्थानों पर आग लगने की सूचनाएं सामने आई हैं जिस कारण लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है। रेवाड़ी, करनाल, अंबाला सहित कई जिलों में आग की घटनाएं हुई हैं।
रेवाड़ी में 6 जगहों और हिसार में 2 जगहों पर भीषण आग लगने का समाचार सामने आया है। रेवाड़ी के कुछ गांवों में खेतों में पुलिया रखी हुई थी जिसमें आग लग गई। बीएमजी मॉल के निकट डंपिंग प्वाइंट एमआरएफ सेंटर में आग की सूचना सामने आई है।आजाद चौक स्थित दुकानदार को भी आग से काफी नुकसान हुआ है। उधर हिसार के मोहल्ला सैनियान में चौथी मंजिल पर आग लगने से भगदड़ मच गईं, तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी गई जिस पर कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दिवाली की रात गुरुग्राम के कई इलाकों में आग लगी। हुड्डा सिटी सेंटर के पास डेयरी में आग लगी। वहीं यहां के सेक्टर में लगे कूड़े के अंबार में भी भयंकर आग लगी गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। वहीं फरीदाबाद में भी आग से एनएचपीसी पावर हाउस के पास पार्किंग में खड़ी दो बसें जल गईं।
करनाल में दिवाली की रात एक मकान की छत उस समय गिर गई जब परिवार पूजा कर रहा था। पूरा मकान मालिक मलबे के नीचे दब गया। किसी तरह से परिजनों को बाहर निकाला, गनीमत रही की किसी को कुछ नहीं हुआ, वर्ना एक बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
अंबाला शहर में कई जगह आग लगने के समाचार सामने आए हैं जिनमें से क्रॉकरी मार्कीट की एक चार मंजिला दुकान आग की भेंट चढ़ गई। दूसरी ओर, पुराने सिविल अस्पताल के निकट मंदिर में बनी पार्किंग में एक ऑटो सहित कई कारें जलकर गईं। इस कारण आग से अंबालावासियों को काफी नुकसान हुआ।
Haryana Good News: दिवाली के शुभ अवसर पर हरियाणा के Teachers को CM सैनी ने दी बड़ी खुशखबरी
Aditya Devi Lal : सरकारी एजेंसियां अन्नदाता को…, ये बोले डबवाल विधायक आदित्य चौटाला