इंडिया न्यूज, Haryana Dog Policy : हरियाणा सरकार ने आज एक नया फैसला लिया है, जिसके चलते अब डॉग लवर्स (Dog Lovers) को नए नियम अपनाने होंगे। जी हां, फैसले के तहत अब राज्य में लोग घर में केवल एक ही कुत्ता पाल सकेंगे।
बाकायदा इसके लिए उन्हें लाइसेंस भी लेना होगा, नहीं तो वे कुत्ता घर में नहीं पाल सकेंगे। नए नियम के तहत ही अगर आप कुत्ते को कहीं सार्वजनिक स्थान पर घुमाने या बाहर ले जा रहे हैं तो उन्हें मुखौटा पहनाना जरूरी होगा, ताकि वह किसी को भी काट न सके।
सरकार के फरमान के तहत अगर आपने कुत्ता पालना है तो सरल पोर्टल पर आपको अप्लाई करना होगा। तदोपरांत संबंधित विभाग के अधिकारी पंजीकरण कर लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में प्रतिदिन 20 के करीब डॉग बाइट्स की घटनाएं सामने आ रही हैं। यहा औसतन 100 से अधिक मामले कुत्तों के काटने आ रहे हैं। इसी कारण सख्त फैसला लेना पड़ा है।
वहीं अगर कोई व्यक्ति कुत्तों को पालने के लिए सरकार के उक्त नियमों की अवहेलना करता है तो उसे जेल भी हो सकती है। वहीं सरकार के सख्त नियमों के तहत नियम नहीं माने तो व्यक्ति पर 5,000 रुपए और कैद दोनों का प्रावधान भी करने जा रही है।
ये भी पढ़ें : Big Road Accident in Prayagraj : भैया दूज के दिन बड़ा सड़क हादसा, परिवार के 5 सदस्यों सहित 6 की मौत
ये भी पढ़ें : COVID India Updates : एक दिन बाद फिर केस 1000 के पार