इंडिया न्यूज, Haryana E Adhigam Yojana : हरियाणा में सरकार कई हितकारी योजनाएं लागू करती रहती है। अभी कुछ दिन पहले ही हरियाणा की मनोहर सरकार ने एक और योजना लागू की है जो कि विद्यार्थियों के लिए काफी लाभकारी है। जी हां, उस योजना का नाम है ई-अधिगम योजना। हरियाणा सरकार का हमेशा भरसक प्रयास रहता है कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर बेहतर से बेहतर किया जाए। आइए बताते हैं आपको ई-अधिगम योजना के बारे में…
ज्ञात रहे कि हरियाणा की मनोहर सरकार ने ‘हरियाणा ई-अधिगम योजना’ लॉन्च कर दी है, जिसका 10 और 12वीं के विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा। योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के उपरोक्त इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य 5 लाख टेबलेट देने का है।
‘ई-अधिगम योजना’ के तहत टैबलेट वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ की झलकियां… pic.twitter.com/7brYbJTQuV
— Manohar Lal (@mlkhattar) May 5, 2022
सरकार द्वारा इन टेबलेट में पर्सनलाइज्ड और अटैंटिव लर्निंग सॉफ्टवेयर होगा, इसके साथ ही प्रीलोडेड कंटेंट और 2जीबी मुफ्त डाटा भी प्रदान किया जाएगा। वहीं सरकार का यह भी कहना है कि अगले साल इस योजना में 9वीं से बारहवीं कक्षा तक के सभी छात्र भी शामिल हो जाएंगे।
‘हरियाणा ई-अधिगम योजना’ का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के छात्रों को निशुल्क टेबलेट प्रदान करना है ताकि छात्र डिजिटल माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकें और उनकी पढ़ाई लगातार चलती रहे। उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न आए। इस योजना के माध्यम से हरियाणा के विद्यार्थी वैश्विक विद्यार्थी भी बन सकेंगे। वहीं जो छात्र आर्थिक हालात के कारण टैबलेट नहीं खरीद सकते। वे इस टैबलेट को हासिल कर अपनी पढ़ाई सुचारू रख सकेंगे।
यह भी पढ़ें : दिल्ली मुंडका इमारत में कई जले शव मिले, अपनों को तलाश रहे परिजन