Haryana E Tendering Scam Protest : ई-टेंडरिंग के विरोध में पंचकूला में बड़ा बवाल, सरपंचों-पुलिस में धक्का-मुक्की

इंडिया न्यूज, Chandigarh (Haryana E Tendering Scam Protest) : हरियाणा में ई-टेंडरिंग का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। आज चंडीगढ़ कूच करने जा रहे सरपंचों को पुलिस द्वारा पंचकूला में ही रोक लिया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सरपंच बैरिकेड्स पर सरपंच चढ़ गए। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारी सरपंचों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी एवं नवीन जयहिंद भी सरपंचों के साथ मौजूद रहे।

सीएम आवास का घेराव करने आए थे सरपंच

बता दें कि सरपंच मुख्यमंत्री मनोहर लाल आवास का घेराव करने आए थे। सरपंचों ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें पुलिस द्वारा रोका जाता है तो वह वहीं पर पक्का धरना लगाएंगे। हरियाणा में ई-टेंडरिंग के विरोध में आंदोलन कर रहे सरपंचों और पंचायत मंत्री के बीच वार्ता विफल होने के बाद सीएम आवास घेरने की चेतावनी दी थी।

पंचकूला शालिग्राम ग्राउंड में इकट्ठे हुए थे सरपंच

सरपंच एसोसिएशन के प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि हजारों लोग पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शालिग्राम ग्राउंड में इकट्ठे हुए थे जहां से पैदल मार्च करते हुए सीएम आवास चंडीगढ़ की तरफ बढ़े लेकिन सरपंचों को चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर हाउसिंग बोर्ड से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई।

यह भी पढ़ें : Ram Rahim : डेरामुखी असली या नकली, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

3 hours ago