India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Earthquake Again : हरियाणा के सोनीपत में लगातार दूसरे दिन भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे दहशत का माहौल बन गया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार आज सुबह 9:42 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 2.6 रिक्टर स्केल मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई पर था। भूकंप के झटके लगते ही स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और खुले स्थानों में जमा हो गए। बार-बार भूकंप के झटकों के कारण क्षेत्र के लोग भयभीत हैं और प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।
इससे पहले बुधवार को 12:28 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र सोनीपत के खरखौदा के पास कुंडल गांव में 5 किलोमीटर की गहराई पर था और इसकी तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल थी। झटकों का प्रभाव सोनीपत के साथ-साथ रोहतक, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम जैसे इलाकों में भी महसूस किया गया।
वहीं माना जा रहा है कि भूगर्भीय गतिविधियों के चलते अगले कुछ दिनों में, विशेषकर 7-8 जनवरी के दौरान बड़े भूकंप आने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल हल्के झटके इस संभावित बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हैं।
सोनीपत में लगातार भूकंप के झटकों के बाद जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। लोगों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और भूकंप के दौरान सुरक्षात्मक उपाय अपनाएं। अधिकारियों ने यह भी कहा कि संभावित जोखिमों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी सादगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…