होम / Haryana Earthquake : सोनीपत में भूकंप के झटके, लोग सहमे

Haryana Earthquake : सोनीपत में भूकंप के झटके, लोग सहमे

• LAST UPDATED : October 3, 2023
  • रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 नापी गई

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Earthquake, चंडीगढ़ : प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जी हां, आज रोहतक के बाद सोनीपत में भूकंप आया। इसकी रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.7 नापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार आज सुबह 11.06 बजे भूकंप आया। भूकंप का केंद्र सोनीपत बताया जा रहा। धरती के 8 किलोमीटर नीचे हलचल बताई गई है।

जानकारी के अनुसार हरियाणा में एक दिन पहले ही रोहतक में भूकंप के झटके लोग महसूस कर चुके हैं कि एक बार फिर आज 2.6 की तीव्रता के भूकंप से रोहतक व आसपास के कुछ इलाकों में दहशत पैदा हो गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक कल यानि रविवार की रात 11.26 बजे भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में खेड़ी साध गांव रहा।

आखिर क्या कारण है हरियाणा में भूकंप आने का कारण

आपको जानकारी दे दें कि उत्तराखंड के देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है, जिसमें अनगिनत दरारें होने की वजह से इसमें गतिविधियां चल रही हैं। इसमें जब प्लेट मूवमेंट होती है तो इसके आपस में टकराने से कंपन पैदा होता है, इसी कारण भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

यह भी पढ़ें : Panipat Crime News : बच्चे को जन्म देने वाली निकली 10वीं की छात्रा

यह भी पढ़ें : Electricity Corporations Exploit in Jind : बिल को देख उपभोक्ता के उड़े होश, भेजा 78 लाख का बिल

यह भी पढ़ें : Abhay Taunt on Opposition : भाजपा गठबंधन सरकार सत्ता के नशे में चूर : अभय चौटाला

Tags: