India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (25 सितंबर) को हिसार में एक सभा को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि यहां आम आदमी पार्टी (AAP) के बिना सरकार नहीं बनेगी।
केजरीवाल ने बताया कि हिसार में मौजूद सभी उम्मीदवारों में आम आदमी पार्टी के संजय सतरोड़िया सबसे ईमानदार और शरीफ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में AAP का माहौल बेहद सकारात्मक है। उन्होंने मजाक करते हुए कहा, “अगर मुझे जेल से जल्दी रिहा किया गया होता, तो यहां AAP की सरकार बन चुकी होती। लेकिन अब जो भी सरकार बनेगी, वह AAP के बिना नहीं बनेगी, और उसके सभी काम कराने की जिम्मेदारी मेरी होगी।”
अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए केजरीवाल ने कहा, “मेरा भी बैंक अकाउंट खाली है। मैंने ईमानदारी से काम किया है। अगर मैं चाहता, तो करोड़ों कमा सकता था, लेकिन मैंने सही रास्ता चुना। सीबीआई और ईडी ने मेरी जांच की है, और सब कुछ साफ है।” उन्होंने दिल्ली की बिजली स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, “आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती है, और 77% लोगों को फ्री बिजली मिलती है। वहीं, पंजाब में 83% लोग फ्री बिजली का लाभ उठा रहे हैं। जबकि हरियाणा और गुजरात में बिजली की दरें बहुत अधिक हैं।”
केजरीवाल ने अपनी पहचान का भी जिक्र किया, कहकर कि “मैं बनिया हूं, इसलिए उसी भाषा में बात करूंगा। हम बिजली के लिए 3000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देते हैं। अगर मेरे मन में कोई गलत भावना होती, तो मैं ये पैसे चुरा लेता। जो बिजली कंपनियों से मिलकर महंगी बिजली देने का काम कर रहा है, वही असली चोर है।”
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…
चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हिसार के छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…