India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा के लोहारू विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। बीजेपी के उम्मीदवार जेपी दलाल ने बताया कि अमित शाह 17 सितंबर को लोहारू विधानसभा के बहल गांव में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली के आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर उत्साह का माहौल है और तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।
जेपी दलाल ने इस अवसर पर कहा कि अमित शाह की रैली में यह स्पष्ट हो जाएगा कि हरियाणा में किसकी सरकार बनने जा रही है। लोगों में रैली के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और उन्हें विश्वास है कि इस रैली के जरिए बीजेपी की जीत की दिशा साफ होगी।
शनिवार को जेपी दलाल ने लोहारू विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा किया, जिसमें पहाड़ी, ढाणी भगासरा, ढाणा जोगी, सेहर, ढाणी लालपुर, मनफरा, अमीरवास, बुडेडा, और बिठन शामिल थे। दौरे के दौरान, गांववासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं तथा पगड़ी से सम्मानित किया।
जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश के किसानों को फसलों के अच्छे दाम मिल रहे हैं, फसल खराबे के लिए उचित मुआवजा प्राप्त हो रहा है, और नहरों में पानी उपलब्ध है, जिससे किसान संतुष्ट हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी। रैली को लेकर तैयारियों के सिलसिले में दलाल ने कहा कि 17 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह की रैली लोहारू हलके के बहल कस्बे में होगी और यह पूरे प्रदेश की नजरों का केंद्र बनेगी।
बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल होंगे और अमित शाह का भव्य स्वागत करेंगे। यह रैली भिवानी महेंद्रगढ़ संसदीय सीट की विधानसभा सीटों को भी कवर करेगी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…