होम / Haryana Election 2024: CM सैनी की कोशिशे नहीं हुई नाकाम, यह बड़े नेता हुए राजी, लिया नामांकन वापस

Haryana Election 2024: CM सैनी की कोशिशे नहीं हुई नाकाम, यह बड़े नेता हुए राजी, लिया नामांकन वापस

• LAST UPDATED : September 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन है, और इस आखिरी समय में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने बागी नेताओं को मनाने के प्रयासों में जुटी हुई हैं। बीजेपी के लिए खासा महत्वपूर्ण मामला सोनीपत से उभरा है, जहां टिकट न मिलने के कारण नाराज पूर्व मंत्री कविता जैन और उनके पति राजीव जैन ने पार्टी के खिलाफ बगावत का ऐलान किया था।

कविता जैन के घर हुई मुलाकात

पार्टी की सूरत सुधारने के लिए कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने सोनीपत पहुंचकर कविता जैन और राजीव जैन के साथ कमरे में बैठक की। इस बैठक में दोनों बागी नेताओं को मना लिया गया और नायब सैनी ने उन्हें पार्टी के साथ वापस जुड़ने के लिए राजी कर लिया। राजीव जैन ने अब अपना निर्दलीय नामांकन वापस लेने का निर्णय ले लिया है, जिससे बीजेपी को एक बड़ी राहत मिली है।

Congress Internal Strife : कांग्रेस परिवारवाद और दलित विरोध के आरोपों से अछुती नहीं, कुमारी सैलजा की अनदेखी से भी समर्थक हताश

गौरतलब है कि सोनीपत में भाजपा ने कांग्रेस से आए निखिल मदान को टिकट दिया था, जिसके कारण राजीव जैन ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भर दिया था। पार्टी में टिकट वितरण को लेकर बगावत की यह घटनाएं बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण थीं।

महिला मोर्चा की पूर्व प्रधान गायत्री देवी ने दिया इस्तीफा

वहीं, महिला मोर्चा की भाजपा की पूर्व प्रधान गायत्री देवी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि पार्टी ने महिला मोर्चा से जुड़ी किसी भी महिला को टिकट न देकर उनका अपमान किया है। गायत्री देवी का यह कदम भी पार्टी के लिए एक और चुनौती पेश करता है, क्योंकि यह महिला मोर्चा में असंतोष को दर्शाता है।

इन घटनाओं से स्पष्ट है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को अपने बागी नेताओं को संभालने में बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इन बागियों को मनाने की कोशिशें यह संकेत देती हैं कि चुनावी मैदान में जीत की दौड़ में भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बागियों को मनाने की आखिरी कोशिश, दीपेंद्र हुड्डा और नायब सैनी खेल सकते हैं यह बड़ा दाव