India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही कांग्रेस एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है। जिन नेताओं ने बगावती रुख अपनाया है उन्हें पारी ने वक्त से पहले ही निष्कासित कर दिया है। दरअसल, हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दो और नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है।जिन नेताओं को पार्टी से बाहर नकाला गया है उनमे उचाना कलां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे वीरेंद्र गोग्रिया और बाढड़ा विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर घसोला शामिल हैं। और इन नेताओं को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश का माहौल काफी गरमाया हुआ है। आपको बता दें इससे पहले भी कांग्रेस ने शुक्रवार को पार्टी के 13 नेताओं को “पार्टी विरोधी गतिविधि” के आरोप में निष्कासित कर दिया था। दरअसल, इन नेताओं ने भी राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा आधिकारिक तौर पर चुने गए उम्मीदवार के खिलाफ बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। जिसकी वजह से कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लेते हुए कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा टिकट नहीं मिलने से कई नेता निराश थे, लेकिन बाद में पार्टी इनमें से कई की नाराजगी दूर करने में सफल रही थी। पर कुछ नेता ऐसे थे इनमे आक्रोश भरा हुआ था । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री संपत सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नलवा सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया, जबकि एक अन्य नेता राम किशन ‘फौजी’ ने भी बवानी खेड़ा सीट से अपना नाम वापस ले लिया।
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका…