India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सभी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब प्रत्याशी जनता के बीच जाकर समर्थन जुटाने में जुटे हैं। इसी क्रम में, हरियाणा सरकार के मंत्री और अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल विज शाहपुर गांव में प्रचार के लिए पहुंचे थे।
यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का हंगामा इतना बढ़ गया कि अनिल विज को कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा। इस दौरान अनिल विज के समर्थक और किसान आपस में भिड़ गए। जहां अनिल विज के समर्थक “अनिल विज जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे, वहीं किसान “अनिल विज मुर्दाबाद” के नारे लगा रहे थे।
रविवार को अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी भी पेश की। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री बनें और उन्होंने अपनी सीनियर्टी के आधार पर पार्टी से मुख्यमंत्री पद की मांग की है। अनिल विज ने स्पष्ट किया कि उनका यह कदम पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और देश के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें पद या दौलत की कोई लालसा नहीं है, बल्कि वह हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने के इच्छुक हैं।
उनके इस बयान से भाजपा में हलचल मच गई है। पार्टी के अंदर और बाहर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बयान से सरगर्मी बढ़ गई है, लेकिन भाजपा आलाकमान ही चुनाव परिणामों के बाद इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय लेगा।