प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Election 2024: ‘विधायक चार आयेंगे और दावेदार 40′, धर्मेंद्र प्रधान का अनिल विज की CM पद की दावेदारी पर तंज

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है, जिसके चलते बीजेपी और विपक्ष के बीच हलचल मची हुई है। अनिल विज के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का एक वीडियो शेयर किया है।

धर्मेंद्र प्रधान ने कसा तंज

वीडियो पोस्ट में लिखा गया है: “धर्मेंद्र प्रधान कह रहे हैं कि बीजेपी के सीएम प्रत्याशी नायब सिंह सैनी हैं, लेकिन अंबाला में अनिल विज भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, और राव इंद्रजीत भी कह रहे हैं कि उनका नंबर लग सकता है। रामबिलास को तो बोलने लायक ही नहीं छोड़ा, विधायक चार आएंगे, दावेदार चालीस, गजब है।”

Haryana Election 2024: CM के आने पर भी नहीं मानी ये बाघी नेता, मुख्यमंत्री नायाब सैनी को लौटना पड़ा खाली हाथ

धर्मेंद्र प्रधान से जब अनिल विज के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते अनिल विज ने ऐसा कहा होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नायब सिंह सैनी ही बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी हैं और पार्टी हरियाणा में उनकी अगुवाई में चुनाव लड़ेगी, जो जीत की हैट्रिक भी लगाएगी।

अनिल विज ने मीडिया से बातचीत में बताया

अनिल विज ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह हरियाणा में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं और अपनी वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री पद का दावा कर रहे हैं। हालांकि, अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान के हाथ में है। अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो वह हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने का दावा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदलते हुए मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता और मुख्यमंत्री चुना था। इस बदलाव के बाद से अनिल विज की नाराजगी साफ नजर आ रही है।

Haryana News : योग्यता पूरी नहीं होने पर हरियाणा के 18 एचसीएस की बतौर आरओ तैनाती को लेकर शिकायत

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Piet College Panipat ने जीता नेशनल स्‍मार्ट इंडिया हैकाथॉन, एयरोपोनिक टावर पर बिना मिट्टी के उगा सकते हैं फसल

पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…

4 mins ago

Haryana Open Kids Athletics Championship में ‘मिशन उदय’ का जलवा, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते

एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…

32 mins ago