India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है, जिसके चलते बीजेपी और विपक्ष के बीच हलचल मची हुई है। अनिल विज के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो पोस्ट में लिखा गया है: “धर्मेंद्र प्रधान कह रहे हैं कि बीजेपी के सीएम प्रत्याशी नायब सिंह सैनी हैं, लेकिन अंबाला में अनिल विज भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, और राव इंद्रजीत भी कह रहे हैं कि उनका नंबर लग सकता है। रामबिलास को तो बोलने लायक ही नहीं छोड़ा, विधायक चार आएंगे, दावेदार चालीस, गजब है।”
धर्मेंद्र प्रधान से जब अनिल विज के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते अनिल विज ने ऐसा कहा होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नायब सिंह सैनी ही बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी हैं और पार्टी हरियाणा में उनकी अगुवाई में चुनाव लड़ेगी, जो जीत की हैट्रिक भी लगाएगी।
अनिल विज ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह हरियाणा में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं और अपनी वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री पद का दावा कर रहे हैं। हालांकि, अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान के हाथ में है। अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो वह हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने का दावा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदलते हुए मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता और मुख्यमंत्री चुना था। इस बदलाव के बाद से अनिल विज की नाराजगी साफ नजर आ रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KapalMochan Mela: यमुनानगर जिले के बिलासपुर स्थित कपल मोचन घाट…
जहाँ पूरा विश्व जनता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले या पैदा करने वाले…
एक व्यक्ति जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tragic…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways: पलवल से खाटू श्याम जाने वाली एक नई…
18 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लोगों में अभी से विशेष उत्साह : गीता मनीषी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dense fog: हरियाणा में इन दिनों घने कोहरे के कारण…