India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख बढ़ाने का निर्णय लेकर राजनीति में एक नई गर्माहट आ गई है। चुनाव आयोग ने पहले 1 अक्टूबर को निर्धारित मतदान की तारीख को बढ़ाकर 5 अक्टूबर कर दिया है, जिससे प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस बदलाव पर सवाल उठाते हुए इसे बीजेपी की चुनावी धांधली का हिस्सा बताया है।
कांग्रेस की ओर से उठाए गए आरोपों पर प्रदेश के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तीखा पलटवार किया है। विज ने कहा कि बीजेपी का यह कदम भारतीय लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और लोगों को अधिक से अधिक मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए उठाया गया है।
उन्होंने कांग्रेस के आरोपों पर कहा, “अगर आपको (कांग्रेस) यह तरीका पसंद नहीं है तो वोट डालने मत जाना, घर बैठो। जिनको पसंद है उन्हें मतदान करने दो।” विज ने यह भी स्पष्ट किया कि तारीख बढ़ाने से धांधली का कोई सवाल नहीं उठता है और यह बदलाव लोगों के हित में किया गया है।
कांग्रेस की तरफ से सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी घबराई हुई है और यह निर्णय उनकी कमजोरी को दर्शाता है। सैलजा ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव में धांधली की कोशिश कर रही है और इस तारीख परिवर्तन से पार्टी की घबराहट साफ झलक रही है।
उन्होंने कहा, “बीजेपी की कमजोरी यही है कि वे 10 साल की लंबी रेस नहीं जीत पाए, अब 5 दिनों में क्या कर पाएंगे?” आगे उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हर सीट पर नजर रखे हुए है और सभी 90 सीटों पर जीतने का प्रयास करेगी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…