India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दलों का प्रचार तेजी से जारी है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इंद्री में एक रैली में बीजेपी के कैंडिडेट के समर्थन में बोलते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी हरियाणा में इतिहास रचने जा रही है और तीसरी बार सरकार बनाएगी।
खट्टर ने बताया कि उनकी पार्टी 60 से 62 सीटें जीतने की दिशा में आगे बढ़ रही है, और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो सिर्फ भ्रम फैला रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जब केंद्र में किसी पार्टी की सरकार होती है, तो राज्य में भी उसी पार्टी की सरकार बनती है। उन्होंने उपस्थित लोगों से पूछा कि केंद्र में किसकी सरकार है, और जब जवाब में मोदी सरकार का नाम आया, तो खट्टर ने इसे अपनी जीत का संकेत बताया।
उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व की कमी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके पास न तो मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा है और न ही उपमुख्यमंत्री पद का। खट्टर ने जनता के सुकून की बात की और कहा कि बीजेपी के शासन में ही जनता को सच्चा सुकून मिलता है, जबकि कांग्रेस के शासन में ऐसा कुछ नहीं था।
बीजेपी ने 2014 और 2019 में कितनी सीटें जीती
2014 में बीजेपी ने 47 सीटें और 2019 में 41 सीटें जीती थीं। अब मनोहर लाल खट्टर का विश्वास है कि इस बार उनकी पार्टी और भी बड़ी जीत हासिल करेगी। इस प्रकार, हरियाणा की राजनीति में बीजेपी का आत्मविश्वास और कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…
युवा महोत्सव का भव्य आयोजन कर आई. बी. महाविद्यालय ने स्थापित किए नए कीर्तिमान :…
कांग्रेस राजनीतिक दल ना होकर सिर्फ पारिवारिक पार्टी बनकर रह गई है : बड़ौली हरियाणा…
एनएसडी रेपर्टरी का मंचन, आखिरी सांस तक साथ रही हारमोनियम की गूंज, पिता के सपनों…